ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
ग्राम बरखेड़ में मां कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई। सुबह 10 बजे भवानी मंदिर परिसर में साहू समाज समिति के सदस्य सहित आसपास गांवों से पहुंचे समाजबंधु एकत्रित हुए। जहां मां कर्मा का पूजन कर बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। मां कर्मा के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया। शोभायात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंची। जहां हवन-पूजन और आरती की।
इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। भवानी मंदिर के पास मां कर्मा का मंदिर बनाने के लिए भूमिपूजन किया। दोपहर में समाज सम्मेलन हुआ। जिसमें गजानंद दियावार, प्रेमचंद साहू, धनराज साहू, संतोष साहू, प्रकाश साहू, राजेश साहू सहित अन्य लोगों ने युवाओं को सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे आकर कार्य करने की समझाइश दी। समाज के युवाओं ने एकजुट होकर समाज के बुजुर्गों के मार्गदर्शन में समाज विकास के कार्य करने का संकल्प लिया। समाज सम्मेलन के बाद प्रसाद वितरण किया। मां कर्मा की जयंती मनाने मुलताई, चांगोबा, सिलादेही, जाम, सावरी, पिपरया, जामलापानी, हेटीखापा सहित आसपास गांवों से बड़ी संख्या में समाजबंधु पहुंचे।
आयोजन www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें