ग्रामीण मीडिया सेण्टर | मुलताई, ग्राम शिरडी बिसनूर
(Baburao khatarkar ,Kisor Mehra)
आज 27 मार्च को गाम बिसनूर मे अन्त्योदय मेला का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ रहे| मेले में उपस्थित जिन भी लोगों को जो समस्या थी उन्होंने ने अपनी अपनी समस्या बताई। साथ ही हितग्राहियों को साईकिले भी बाटी गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत से सी ई ओ , सभापति तुलसीदास पटेल और आसपास की गाम पंचायते , सभी विभाग के कमॆचारी उपस्तिथ थे।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें