Pages

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

शिविर में 125 मरीजों में से 34 मिले मोतियाबिंद से पीड़ित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| सरकारी अस्पताल परिसर में लायंस क्लब और पाढर अस्पताल ने निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगा। शिविर में सुबह से ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग आंखों की जांच कराने पहुंचने लगे थे। 125 लोगों ने आंखों की जांच के लिए पंजीयन कराया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रेमनयन, नेत्र सहायक आरडी गढ़ेकर सहित अन्य टीम ने आंखों की जांच की। जांच के दौरान 34 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित मिले। लायंस क्लब अध्यक्ष सुनेंद्र देशमुख, जयेश संघवी, नवनीत मंगरूलकर सहित अन्य सदस्यों ने बताया मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन के लिए पाढर अस्पताल ले जाया जा रहा है। प्रथम चरण में 26 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसके बाद अन्य मरीजों का ऑपरेशन होगा। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें