ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
एक अप्रैल को अनुसूचित जाति एवं जन जाति समन्वय समिति मुलताई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुलताई बंद,रैली और नागपुर नाके पर आम सभा की सूचना दी। अपने आवेदन में समिती के सदस्यों ने जानकारी में बताया कि , अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को निष्प्रभाव बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय एवं संवैधानिक आरक्षण पर संस्थानिक कुठाराधात करने के विरोध में 2 अप्रैल को मुलताई बंद,रैली और आम सभा होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र और स्थल की अनुमति दे। जिसकी सूचना नियमानुसार मुलताई थाने को भी समिति के सदस्यों ने दी है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें