Pages

रविवार, 1 अप्रैल 2018

मुलताई थाना प्रभारी (टी आई ) का सी सी टी कैमरे से नगर सुरक्षा का अभिनव प्रयोग सफल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुलताई नगर पालिका के द्धारा नगर सुरक्षा के लिए नगरपालिका निघी से बस स्टेण्ड,रेलवे स्टेशन, ताप्ती परिक्रमा दुर्गा मठ,फव्बारा चौक,आरती घाट जयस्तंभ चौक,नागपुर नाका  और अभी अन्य स्थानों पर प्रस्तावित है। वर्तमान में 28 कैमरे 24 घंटे नगर की हर गतिविधिओ पर नजर रखते है। इसका मुख्य डिस्पले थाना प्रभारी के कक्ष में है। जहाँ कुल 28 स्थानों की जानकारी लगातार देखी जा सकती है और 1 माह के सम्पूर्ण रिकार्ड इस में जमा (सेव) हो जाते है। किसी भी दिन का कभी की भी घटना पुरानी दिनाँक और समय पर जा करके देखी जा सकती है।  रिकार्ड को आजीवन सुरक्षित भी रखा जाता है। ये सारी जानकारी थानाप्रभारी कक्ष में होने से खुर्द बुर्द नहीं हो सकती है। इस डिस्प्ले टीवी से कक्ष के अंदर बैठ करके नगर की हर रोड पर बारीकी से नजर रख रहे नव नियुक्त थाना प्रभारी आर एस चौहान। जिसके चलते उन्होंने बताया की गांधी चौक में गांधी प्रतिमा के सामने और बस स्टेण्ड और फब्बारा चौक से वाहन पार्किंग पर अंकुश लगा है।  आगे तेज गति से दौड़ते वाहनों को फोटो आधारित सबूत से चालन कार्यवाही की योजना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने ग्रामीण मीडिया से चर्चा में बताया की किसी भी प्रकार की गलत गातिविधि पर पूरा अंकुश लगेगा। हमारे थाने से हर लिखा पडी आगे से ऑनलाइन होगी। हस्तलिखित काम कम से कम होंगे। वे स्वयं ही अपने कक्ष से इन सीसीटी कैमरों की सहायता से काम कर रहे है। मुलताई नगर में शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। सब के साथ एक सामान व्यहवार होगा। गुंडा गर्दी और महिलाओ का अपमान सहन नहीं होगा। पुरे नगर का साथ लगा। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें