Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

अज्ञात ने तोड़ दी नंदी प्रतिमा, पुलिस ने रातों- रात नई बुलाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



 मुलताई| प्रभातपट्टन गांव की सीमा पर  स्थित शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा  शुक्रवार रात अज्ञात तत्वों ने तोड़ दी।  मंदिर में भोलेनाथ, नंदी और शिवलिंग  स्थापित हैं। मंदिर के पास से गुजर रहे  लोगों ने प्रतिमा टूटी देखी। युवाओं ने  इसकी फोटो वाट्स एप, फेस बुक  पर वायरल कर दी। टूटी प्रतिमा देख  ग्रामीण नाराज हो गए। सूचना मिलने  पर एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला,  एसडीएम राजेश शाह, टीआई आरएस  चौहान रात में ही गांव पहुंच गए।  अधिकारियों ने गांव के पूर्व सरपंच  सुभाष देशमुख सहित अन्य गणमान्य ग्रामीणों से चर्चा कर युवाओं को  समझाने का प्रयास किया। माहौल न  बिगड़े इसलिए पुलिस और प्रशासन ने  रात में ही नंदी की नई प्रतिमा बुलाकर  शनिवार सुबह पंडित राजू से स्थापित  करवा दी। 

 प्रभातपट्टन गांव की सीमा पर स्थित शिव  मंदिर में नंदी की प्रतिमा को शुक्रवार रात अज्ञात तत्वों ने तोड़ दिया। मंदिर के पास से  गुजर रहे लोगों ने प्रतिमा टूटी देखी। युवाओं  ने इसकी फोटो वाट्स एप, फेस बुक पर वायरल कर दी। प्रतिमा की गर्दन टूटी देख  ग्रामीण आक्रोशित हो गए। प्रभातपट्टन में  मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर शिव मंदिर में  भोलेनाथ, नंदी और शिवलिंग स्थापित हैं। ग्रामीणों का आक्रोश देख सहायता  केंद्र प्रभारी एएसआई जीपी रम्हारिया ने  इसकी सूचना एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला, एसडीएम राजेश शाह, टीआई  आरएस चौहान को दी। सूचना पर सभी  अधिकारी रात में ही गांव पहुंच गए। शनिवार को अधिकारियों ने गांव में शांति समिति की बैठक लेकर सभी को समझाइश दी।  एसडीएम, एसडीओपी, टीआई ने ग्रामीणों  से चर्चा की। अधिकारियों ने गांव के पूर्व सरपंच सुभाष देशमुख सहित अन्य गणमान्य ग्रामीणों से चर्चा कर युवाओं को समझाने का  प्रयास किया। एसडीओपी शुक्ला ने प्रतिमा  तोड़ने वालों का पता लगाकर कार्रवाई करने  का आश्वासन दिया। इसके बाद युवाओं  का गस्सा ु शांत हुआ। एसडीओपी शुक्ला ने बताया अज्ञात के खिलाफ धारा 295 के  तहत केस दर्जकिया है। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें