Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

दुकानों के साथ विधायक का कार्यलय भी जबरन बंद करवाया ,जिले भर की स्तिथि एक साथ पढ़े


पढ़ें जिले भर में किस जगह क्या रहा माहौल एक स्थान पर 




वीडियो 

मुलताई का आलम 
अनुसूचित जाति एवं जन जाति समन्वय समिति मुलताई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से   अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को निष्प्रभाव बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय एवं संवैधानिक आरक्षण पर संस्थानिक कुठाराधात  करने के विरोध में 2 अप्रैल बेरियल नाके पर आम सभा उपरान्त रैली निकाली। रैली के दौरान अधिकांश दुकाने खुली हुई थी। इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जन जाति समन्वय समिति मुलताई के सदस्यों ने निवेदन के बाद भी जब दूकानदारों ने दुकाने बंद नहीं की तो जबरन दुकाने बंद करवाई की जिसके कारण  कई स्थानों पर  तीखी नोक झोक भी हुई। नागपुर नाके पर भाजपा कार्यलय में संचालित  दुकानों से साथ विधायक कार्यलय को भी बंद करवा दिया। मोके पर पुलिस बल भी तैनात था। इस बारदात की पुलिस ने पूरी विडिओ ग्राफी भी की है। जम कर क नारे बाजी की  मनुवादी विचार धारा को जम करके कोसा यहां तक की इनके कोई भी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल न हो। कई स्थानों पर शांति व्यवस्था भंग होने के आसार नजर आ रहे थे। कुल मिला करके ये बंद नगर में शांति पूर्ण तरिके से निपटा। मुलताई क्षेत्र में ये पहला अवसर दिखाई दिया।  जिसमे तनाव के हालत दिखाई दिए। सामान्य रूप से मुलताई क्षेत्र में सब में भाई चारा है। सामाजिक रूप से इस पर ध्यान देना होगा। कुछ शरारती तत्व इस प्रकार के अवसरों का लाभ उठाते है। प्रशासनिक व्यवस्था उत्तम थी। मुलताई में दुकानों के साथ विधायक का कार्यलय भी जबरन बंद करवाया| 



घोड़ाडोंगरी

घोड़ाडोंगरी में पुलिस से पिटे प्रदर्शनकारी,हल्का लाठीचार्ज,टी आई से धक्कामुक्की


घोड़ाडोंगरी में आज पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठिया भांजी। बस स्टैंड पर चक्काजाम कर रहे प्रदर्शनकारी जब सड़क से अलग नही हुए औऱ उन्होंने जबरन बन्द कराने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने आपा खो दिया।बताया जा रहा है कि आंदोलन कर रहे कुछ युवकों ने टी आई को धक्का दे दिया था।जिससे पुलिस कर्मी भड़क गए। इस दौरान वे गालिया देते हुए प्रदर्शनकरियो पर लाठियां लेकर दौड़ पड़े।कई लोगो को इस दौरान जमकर पीटा गया।

इधर आज दलित संगठनों के बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। यहां संगठनों ने हर जगह बड़ी रैलियां निकाली और दुकानों ,प्रतिष्ठानों को बंद कराने का प्रयास किया। कई जगह दुकानदारों से उनकी झड़प हुई तो कुछ स्थानों पर पुलिस को डंडे फटकारने पड़े। घोड़ाडोंगरी में जहां पुलिस ने बंद करा रहे प्रदर्शन कारियो को डंडो से हड़काकर भगाया तो वही आमला में व्यपारियो ने बंद कराने वाले प्रदर्शनकरियो के खिलाफ जबरदस्ती बन्द कराने का मामला दर्ज कराया है। बैतूल में भी आंदोलनकारियों ने गंज,कोठीबाजार इलाको में जबरन बंद कराया इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में कई जगह दुकानदारों से उनकी बहस भी हुई। पट्टन में आंदोलनकारियों ने चक्काजाम और पथराव किया जिससे वाहनों के शीशे टूट गए।जबकि बैतूल में सड़कों पर टायर जलाकर रास्ता रोकने का प्रयास किया गया। इधर आमला में कल व्यपारियो ने आज की गई जबरदस्ती और जबरन बन्द कराने पर पुलिस के उदासीन रवैये के खिलाफ बन्द का आव्हान किया गया है।

आमला 


आमला।सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एस टी एक्ट में किये संशोधन के खिलाफ दलित संगठनों के पूरे देश मे बुलाए बन्द को जब स्थानीय व्यापारियों ने सिरे से खारिज कर दिया तो शहर में दलित संगठनों ने इस पर खूब बवाल काटा ,जिस पर दलित संगठनों और व्यापारियों के बीच तीखी बहस झड़पें भी हुई ,सगठनों द्वारा जबरन बाजार बंद कराने की हुई कोशिश की जाती रही और पुलिस देखकर भी तमाशबीन बनी रही तो नाराज व्यापारियों ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया तथा मंगलवार को आमला बन्द की अपील की गई।

एस सी एस टी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए बदलाव के स्वरूप दलित संगठनों के 1 अप्रैल को देशव्यापी बन्द जब स्थानीय व्यापारियों ने सिरे से नकार दिया तो नाराज संगठनों ने सुबह लगभग 11 बजे एक रैली शक्ल में आकर जबरन व्यापारियों के प्रतिष्ठन बन्द कराए ,व्यापारियों का आरोप है,की रैली में कई लोग डंडे और लाठियां लेकर चल रहे थे,व्यापारियों का आरोप है,लोग आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी करते रहे और पुलिस तमाशबीन बनी रही ।जब मामला पूरी तरह नियंत्रण के बाहर हो गया तो,नगर व्यापारियों थाना पहुँचे और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया साथ ही लोगो की गुंडागर्दी पर पुलिस के तलाशबीन बने रहने पर विरोध स्वरूप व्यापारियों ने मंगलवार बन्द का आहवान किया गया ।


व्यापारियों ने कहा फेल हुआ
*प्रशासन,पुलिस ने किया इंकार:*-आंदोलन बन्द और प्रदर्शन के बीच जब प्रदर्शनकारियो और व्यपारियो के बीच झड़पें हो रही थी ,बताया गया है ,हुजूम की शक्ल में आए लोग आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी करते रहे औऱ पुलिस तमाशबीन बनी रही ।व्यापारी हेमंत गुगनानी, जयंत सोनी,किशोर गुगनानी, विजय भवसार,आदि कई व्यापारियों ने बताया की पूरे मामले की जानकारी पुलिस को थी,किंतु पुलिस जानबूझकर अनदेखी करती रही ,व्यापारी तो सिर्फ न्यायालय के आदेश का ही सम्मान कर रहे है।नाराज व्यापारियों ने मंगलवार 3 अप्रैल को आमला बंद रखने का निर्णय लिया है।इस मामले में थाना प्रभारी सन्तोष चौहान ने बताया कि ऐसा कुछ नही है,की पुलिस सक्रिय नही थी,व्यापारियों की शिकायत पर हमने भारतीय अधिनियम 1860 की धारा 504 के तहत अज्ञात के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।वही शहर में संगठनों के नाम पर व्यापारियों से हुई गुंडागर्दी के मामले में जब हमने  स्थानीय तहसीलदार दिनेश सावले से बात की तो उन्होने बताया कि प्रशासन कही फेल नही हुआ है,पूरे मामले पर हम जानकारी ले रहे है।बताया गया है,पूरे आंदोलन का नेतृत्व पूर्व नपा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मनोज मालवे कर रहे थे।
बैतूल 


भारत बंद के प्रदर्शनकारियो ने आज 108 एम्बुलेंस के मीडिया प्रभारी योगेश पवार की कार से तोड़ फोड़ हुई है । घटना प्रभात पट्टन से लौटते वक्त 3 बजे के आस पास हुई है । मिली जानकारी अनुसार श्री पवार अस्पताल से सर्वे कर लौट रहे थे कि तभी हुड़दंगियों ने कि हॉस्पिटल कार पर पत्थर बाजी कर डाली जिसमे कार का कांच फुट गया है । प्रभात पट्टन जोड़ पर भीम सेना ने चक्का जाम कर गाड़ियों पर पथराव एवं लाठी बरसाना शुरू कर दिया । हालांकि मीडिया प्रभारी योगेश पवार को कही चोट नही पहुची है केवल गाड़ियों के साथ तोड़ा फोड़ी की गई । बताया जा रहा है कि हुड़दंगियों ने इतनी गुंडागर्दी कर जान से मारने के लिए दौड़ पड़े । माहौल देख श्री पवार को गाड़ी लेकर भागना पड़ा ।

नोट 
खबर का उद्देश्य किसी भी धर्म या जाती का विरोध करना नहीं सिर्फ जनता का सुचना पहुँचाना है|  



| www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें