ग्रामीण मीडिया सेण्टर| शाहपुर
शाम 4 बजे नेशनल हाइवे 69 के भाटिया कुंआ के समीप पुलिया पर दो ट्रको की आमने सामने की भिंडत मे 1 की मौत हो गई वंही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये उक्त सबंध मे शाहपुर थाने के एएसआई अरूण यादव ने बताया की गुरुवार शाम 4 बजे थाना क्षेत्र के भाटिया कुंआ के समीप पुलिया पर दो ट्रको की जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे आकोला से भिंड तुअर दाल लेकर जा रहे ट्रक ड्रायवर की मौके पर ही मौत हो गई वंही उक्त दुर्घटना मे मृतक ड्रायवर का शव ट्रक मे ही फस गया था जिसे निकालने के प्रयास जारी थे ।
इस दौरान हाइवे का यातायात बाधित हो गया एएसआई अरूण यादव ने बताया की मृतक ड्रायवर के शव को निकालने के प्रयास किये जा रहे बैतूल से क्रेन भी बुलाई गई हैं इस दौरान स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों एवं वाहन की मदद लेकर ट्रक मे फसे शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है अन्य घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया शाम सात बजे तक शव को निकालने का प्रयास जारी था ।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें