Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 11 मई 2018

सेना की मालगाड़ी बनी बर्निंग ट्रेन| तीन घंटे में किया आग पर काबू, 150 जवान बाल-बाल बचे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

एडी रेजीमेंट की स्पेशल मालगाड़ी में रखा था बारूद, आग धधकती तो होता बड़ा हादसा






बैतूल से इटारसी रेलवे ट्रैक पर मरामझिरी और धाराखोह के बीच बोगदा नंबर 5 में गुरुवार दोपहर 12 बजे सेना की स्पेशल मालगाड़ी में ओएचई केबल के नुकीली चीज से टकराने से अचानक आग लग गई। इस मालगाड़ी में सेना के ट्रकों में सामान और बारुद लदा था। सबसे पहले इंजिन के पीछे के दो ट्रकों में आग लगी और उसके बाद पांच डिब्बे छोड़कर दो ट्रकों में आग लग गई। बोगदे में फंसी मालगाड़ी में पीछे के कोच में सवार सेना के जवानों को जैसे की धमाके की आवाज आई, उन्होंने उतरकर देखा तो ट्रक धूूं-धूंकर जल रहे थे। जवानों ने रेत, मिट्टी तथा अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू करने का प्रयास किया। सूचना पर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड सहित रेलवे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दोपहर 3 बजे आग पर काबू पाया। घटना से रेलवे ट्रैफिक 8.30 घंटे प्रभावित रहा। 

एडी रेजीमेंट की स्पेशल मालगाड़ी सेना की सामग्री और विस्फोटक सामान भरकर बैंगलोर से फैजाबाद जा रही थी। मरामझिरी स्टेशन क्रास करने के बाद बोगदा नंबर 5 के खंभा नंबर 839/29 के पास इंजन के पीछे की दो बोगी में रखे ट्रक तथा पीछे के दो ट्रक में आग लग गई। इससे टनल के ओएचई केबल भी टूट गए।
आमला, बैतूल से पहुंचे रेलकर्मी, पुलिस जवान भी तैनात 
हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे के इटारसी, आमला सहित बैतूल से रेल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। इटारसी से जीआरपी के डीएसपी एनके कहार, कोतवाली टीआई राजेश साहू सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कलेक्टर शशांक मिश्र तथा एसपी साकेत प्रकाश पांडेय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। जंगल में फंसे जवानों के लिए भारत-भारती आवासीय विद्यालय के सचिव मोहन नागर सहित अन्य लोग पानी सहित भोजन की सामग्री लेकर पहुंच गए थे। 
सभी कोच के अंदर थे कुछ बता नहीं सकते घटना के बारे में हमें कुछ नहीं पता, सभी कोच के अंदर थे। अभी आग बुझाने पर ध्यान है। कुछ नहीं बता सकता। मेजर सिंग, रेजीमेंट प्रभारी 
नुकीला सामान टकराने से शार्ट सर्किट से हुआ हादसा एडी रेजीमेंट की मालगाड़ी बैंगलोर से फैजाबाद जा रही थी। मरामझिरी और धाराखोह के बीच मालगाड़ी में रखा नुकीला सामान केबल से टकराया, जिससे हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। एनके कहार, डीएसपी, जीआरपी इटारसी 



 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें