ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
\
मुलताई| इंदिरा गांधी वार्ड निवासी रामरसोई भोजनालय के संचालक सुनील पंवार (50) का रविवार रात नागपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। सोमवार को नगर के मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया। सुनील पंवार का बेटा नहीं होने से उनकी 13 साल की बड़ी बेटी वाणी उर्फ सोना और छोटी बेटी तापी उर्फ सिया (07) ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। दोनों बेटियों पर छह साल के भीतर दो बार दुखों का पहाड़ टूटा है। 2 अक्टूबर 2012 को दोनों बेटियों की मां ज्योति पंवार का भी बीमारी के चलते निधन हो गया था। इस दौरान वाणी सात साल और तापी एक साल की थी। मां के निधन के बाद पिता की अनुमति से वाणी ने अपनी मां की चिता को मुखाग्नि देकर पिंडदान भी किया था। अब पिता की मौत के बाद दोनों बेटियों ने अंतिम संस्कार के कर्मकांड पूरे कर पिता की चिता को मुखाग्नि दी। माता-पिता का निधन होने के बाद अब इन दोनों बच्चियों की जिम्मेदारी दादी पर आ गई है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें