ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध शराब बेचने वाले नए-नए तरीके से शराब का परिवहन कर रहे हैं। शनिवार रात को ग्राम अमरावतीघाट बस स्टैंड के पास पुलिया पर पुलिस ने पाउच गुटखे के दो थैलों में शराब छिपाकर ले जा रहे युवक को पकड़ा। दोनों थैले में देसी शराब के 250 क्वार्टर थे। मासोद पुलिस चौकी प्रभारी आरके मीणा ने बताया सूचना मिली थी ग्राम अमरावतीघाट की ओर से एक युवक अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस युवक को तलाश कर रही थी। इस दौरान अमरावतीघाट के पास मुलताई के शास्त्री वार्ड में रहने वाला सरफराज खान दो थैलों को ले जाते दिखाई दिया। सरफराज को रूकने के लिए आवाज लगाई तो वह घबरा गया और दोनों थैले छोड़कर भाग गया। पीछा कर उसे पकड़ा। थैले में 45 लीटर देसी शराब कीमत 12,500 की जब्त की। सरफराज के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें