ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्रामीण मीडिया ने एक ही दिन में मात्र 30 मिनिट में सुबह 6. 30 से 7 बजे बिरूल रोड और मासोद रोड से अवैध परिवहन करते तीन टक्कर जिसमे आम और बबूल के हरे और मोटे मोटे झाड़ थे। पकड़ के वन विभाग के हवाले किया। वाहन के डायवर से पूछने पर संतोष प्रद उत्तर न देने और तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभागीय अधिकारी वन को मोबाइल पर सूचना दी साथ ही इस अवैध परिवहन का तैयार वीडियो व्हाट्सएप से विडियो भेजा। पीछा करके इन तीन वाहनों में से दो सिंदुरजना, बिरूल और एक मासोद का था। एक भागने में सफल हुआ. इस प्रकार से ग्रामीण मिडिया के प्रमुख राजेंद्र भार्गव ने अपने प्रातः भ्रमण के दौरान इन वाहनों को पकड़ वन विभाग के हवाले किया। मुलताई में प्रतिदिन सुबह सुबह इस प्रकार से ये हरी लकड़ीओ से भरे वाहन दिखाई देते है। एक और पर्यावरण प्रेमी जन्म दिवस और शादी के अवसरों और पौधे भेट करके संदेश दे रहे है वही ये लोग विभागों के संरक्षण में बड़े बड़े झाड़ और पेड़ काट रहे है। पूरे झाड़ आरी से काटे थे और हरे थे। मध्य प्रदेश की भू राजस्व संहिता का गलत उपयोग कर रहे है। ये वृक्ष अपने वजन के हिसाब से धर्मकांटे पर तैयार पर्ची के अनुसार खरीदी बिक्री होती है। गांव गांव में दलाल सक्रीय है। नियम कायदो का लचीलापन का फ़ायदा उठाते है। हर दिन ये ही हाल है। वैसे रोज सुबह पुलिस,वन विभाग के कर्मचारी दिखाई भी देते है। न जाने क्यों उनको ये दिखाई नहीं देते है। प्रतीत होता है की मिलीभगत है। शासन ने भू राजस्व संहिता में सुधार करना चाहिए। जिस प्रकार से नाबालिक बच्चीओ के बलत्कार में फांसी का प्रावधान किया है। ठीक उसी तरह से वृक्षों की कटाई में भी सक्त क़ानून की आवश्यकता है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें