Pages

रविवार, 6 मई 2018

मुलताई कुएं की निर्माणाधीन मुंडेर की तराई कर रहे किसान को लगा करंट, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम काजली में बिजली करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। मिश्रीलाल नरवरे (55) के खेत में कुएं की मुंडेर का निर्माण किया जा रहा है। सुबह मिश्रीलाल नरवरे निर्माणाधीन मुंडेर की तराई करने के लिए गया। तराई करने के लिए उसने मोटर पंप शुरू किया। इस दौरान मोटर पंप के कटे तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने से मिश्रीलाल जमीन पर गिर गया। कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे मिश्रीलाल के पुत्र रामकिशोर ने पिता को जमीन पर पड़ा देखा तो वह दौड़कर पहुंचा। पिता को अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ही मिश्रीलाल की मौत हो गई। रामकिशोर ने मासोद पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 


 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें