ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
बुजुर्ग बोला- नाबालिग नातिन को घर से उठाकर ले गए दबंग, नकदी और जेवर भी ले गए
बुजुर्ग बोला- नाबालिग नातिन को घर से उठाकर ले गए दबंग, नकदी और जेवर भी ले गए
|
बैतूल
|
चिचोली थाने के हर्रा गांव के एक बुजुर्ग ने सोमवार को कलेक्टर शशांक मिश्र एवं एसपी डीआर तेनीवार को एक ज्ञापन सौंपकर चिचोली पुलिस पर नाबालिग के अपहरण के मामले में सांठगांठ कर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया। बुजुर्ग लक्ष्मण ने आवेदन में बताया उनकी 15 वर्षीय नातिन को थाना मोहदा निवासी फूका पिता खड्डू, लाठा पिता लोधो, मुकेश पिता टिल्लू ने 20 मार्च को जबरदस्ती घर में घुसकर अपहरण कर लिया। घर में रखें चांदी के जेवर सहित नकदी 40 हजार भी चुरा लिए। इसकी शिकायत चिचोली थाने में की लेकिन पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर मामले को रफा-दफा कर दिया। आरोपियों ने नातिन को 2 माह से जबरदस्ती अपने साथ रखा है। कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। |
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें