ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
जिले में हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है| पिछले 36 घंटों में देखें जिले के हदसों के बारे में जिसमे अलग अलग घटना में 1 की मौत 8 लोग घायल हुए
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
भोपाल हाईवे पर राजस्थान ढाबे के पास मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अस्पताल चौकी के आरक्षक उमाकांत मिश्रा ने बताया मंडई निवासी रामचरण धुर्वे (25) बाइक से अपने रिश्तेदार के घर बांसपानी गांव जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हाईवे पर खरसाली जोड़ के पास जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच घायल
मुलताई| इटारसी निवासी ब्रजेश यादव अपनी मां शीला बाई यादव को उपचार के लिए बोलेरो जीप से नागपुर ले जा रहे थे। खरसाली जोड़ के पास हाईवे चौराहा पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। जिससे जीप का सामने का हिस्सा पिचक गया। घटना में जीप ड्राइवर सहित पांच लोग घायल हो गए। जीप ड्राइवर प्रवीण जार्ज (35) ने बताया वह हाईवे पर अपनी लेन से नागपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान ग्राम खरसाली जोड़ के चौराहे से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दूसरी लेन पर आकर जीप को टक्कर मार दी। जीप में सवार इटारसी निवासी ब्रजेश यादव (38) ने बताया घटना में उन्हें हाथ में चोट आई है। ड्राइवर प्रवीण, मां शीला बाई (55), भाई रजत यादव (24) और अनिल पाली निवासी नरसिंहपुर (51) भी घायल हो गए। अनिल पाली को सिर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ब्रजेश यादव की रिपोर्ट पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मल्हारा पंखा के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, तीन घायल
मुलताई | नेशनल हाईवे पर ग्राम मल्हारा पंखा के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई इससे तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सेमरिया पांढरी निवासी सुरेश कुंवरलाल, मनीषा बाई और दुर्गा बाई तीनों बाइक से मुलताई की ओर आ रहे थे। मल्हारा पंखा जोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे तीनों हाईवे पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को घायल अवस्था में देखा तो सूचना एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस ने तीनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सुरेश के सिर में, मनीषा और दुर्गा बाई के हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं हैं।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें