Pages

शुक्रवार, 1 जून 2018

मुलतार्ई, मोटर सायकिले आपस में टकराई 2 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलतार्ई


तहसील क्षेत्र के ग्राम आष्टा इकलहरा चौराहे पर गुरूवार शाम 6 बजे दो मोटर सायकिले आपस में टकरा गई। जिससे दोनों मोटर सायकिलों पर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घटना के संबंध में 108 पर तैनात ईएमटी प्रह्लाद साहू ने बताया कि आष्टा ग्राम में चौराहे पर दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पायलेट संतोष जौंजारे को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे। 

जहा दो युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले, जिन्हे 108 में लेकर मुलताई अस्पताल लाया। ईएमटी प्रह्लाद ने बताया कि एक युवक बेहोशी के हालत में जिसके चलते उसका नाम व पता नही चल सका। जबकि उसके पास मिले मोबाईल में डाली गई सिम संररूती पटेल मध्यप्रदेश के नाम पर दर्ज होना ट्रु कॉलर पर ज्ञात हुआ। वहीं दूसरा युवक आलोक पिता विनय सिंह 22 वर्ष निवासी मैहर जिला शहडोल का निवासी होना ज्ञात हुआ।

 बताया जा रहा है कि आलोक प्रशांत इलेक्ट्रिल्स भोपाल कम्पनी में सुपर वाईजर है जो बोरगांव नांदकुड़ी की ओर कम्पनी द्वारा बिजली के पोल लगाने का काम कर रही है। आलोक साईड से वापस आष्टा अपने कमरे पर आ रहा था। इसी दौरान वितरित दिशा से आ रही मोटर सायकल से सीधे टकरा गया, दोनों युवकों को माथे व सिर पर गंभीर चोंटे आई। दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर उन्हे रेफर किया गया।

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें