ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई| पिपलढाना में तीन ग्रामीणों ने शराब कंपनी की जीप पर पथराव कर कांच फोड़ दिए। ड्राइवर सहित जीप में सवार तीन लोगों के साथ भी मारपीट की। मासोद निवासी बुद्धूसिंह ठाकुर ने पुलिस को बताया वह मासोद में शराब दुकान संचालित करने वाली कंपनी की जीप चलाता है। मंगलवार रात वह जीप लेकर इटावा जा रहा था। उसके साथ वासुदेव ठाकरे, भैरव सिंह और सुशील भी थे। ग्राम पिपलढाना में नामदेव आदिवासी की किराना दुकान पर पाउच लेने के लिए रुके। इस दौरान नामदेव ने आकर कहा तुम आबकारी वाले हो गांव में कैसे आ गए और गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। जीप में सवार वासुदेव और भैरव सिंह बीच बचाव करने आए तो वहां उपस्थित श्रीराम इवने और कमलेश आदिवासी ने उनके साथ भी लकड़ी से मारपीट की। इस दौरान तीनों ने जीप पर पथराव कर कांच फोड़ दिए। जिससे 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने नामदेव, श्रीराम और कमलेश के खिलाफ केस दर्जकिया ह www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें