ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई।
तहसील क्षेत्र के थाना सांईखेड़ा अंतर्गत आने वाले सुपर हाईवे ढाबा के पास खेत में अवैध रूप से ताश के पत्तों पर हारजीत का खेल खेल रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने संयुक्त रूप से गठित दल के साथ पहुंचकर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 60, 600 रूपये नगदी एवं 6 मोटर सायकल जप्त कर जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधिक्षक को सांईखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूपर हाईवे ढाबा के पास जुआफड़ संचालित होने की मुखबीर द्वारा सूचना दी जा रही थी। जिस पर पुलिस अधिक्षक द्वारा बीती रात मुलताई थाना प्रभारी आरएस चौहान, आमला थाना प्रभारी व पुलिस स्टाफ के साथ टीम का गठन कर रात्री लगभग 3 बजे दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस द्वारा सावधानी बरतते हुए रात के अंधेरे में बिना टार्च जलाए 3 किलोमीटर खेतों से होकर जुआफड़ पर सुपर हाईवे ढाबे के पास खेत में आरोपियों को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में गोलू पिता योगेश्वर वराठे 24 वर्ष निवासी बेलमंडई थाना आमला, नंदन पिता ओमदास अतुलकर 28 साल बेलमंडई, फगनु पिता दशरथ मसराम 27 वर्ष निवासी गेंहू बारसा थाना आठनेर, रामदास पिता जुगरसा धुर्वे 35 साल निवासी जुनापानी, प्रमोद पिता चैतराम 30 साल निवासी भैंसदेही, धनराज पिता सायबु सोनेकर 42 साल निवासी दातोरा, परसराम पिता सायबू 42 वर्ष निवासी भुताईखेड़ी, विष्णु पिता लहानु धोटे निवासी हिड़ली शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने 60600 रूपये 8 मोबाईल, 6 मोटर सायकिले व ताश के 52 पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।जुआ खेलते 8 जुआरी धराए 60 हजार व 6 मोटर सायकल जप्त|
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें