ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
बैतूल मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड एवं जिला प्रशासन शुक्रवार को जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह 9 बजे से रोजगार मेले का आयोजन करेगा। मेले में निजी क्षेत्र की सोडेक्सो, आईएसएस, यूडीएस, बीवीजी, जुब्लिएंट फूड वर्क, सीसीडी, होटल प्राइड, बार्बेक्यू नेशन, होटल सेंटर प्वाइंट एवं ईलीपर हॉस्पिटेलिटी कंपनियां भाग लेंगी एवं इन कंपनियों द्वारा फैसिलिटी सुपरवाइजर, हाउस कीपिंग अटेंडेंट (मेन्युअल सफाई) सिक्युरिटी गार्ड (अनआर्म्ड), डिलीवरी बॉय, क्रू मेंबर, स्टीवर्ड, किचन स्टीवर्ड, रूम बॉय, सामान्य ड्टी यू असिस्टेंट, फैक्ट्री वर्कर, पीकर, पेकर, लोडर व वेयर हाउस मैनेजमेंट, कैशियर, किचन हेल्पर, इलक्ेट्रीशियन, फ्ट ऑरं फिस एसोसिएट, एफएंडबी कैप्टन, परचेस असिस्टेंट एवं ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें