ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
माता-पिता ने डांटा तो छात्र ने लगाई फांसी बैतूल| चोपना थाने के झोली गावं में छठवीं में फेल होने पर माता-पिता ने डांटा तो छात्र ने फासी ी लगा ली। छात्र को फंदे पर लटका देख परिजन उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार देव सरकार (11) 6वीं में फेल हो गया था। इस पर माता-पिता उसे अक्सर डांटते रहते थे। जिससे नाराज होकर उसने रविवार देर शाम घर में फासं ी लगा ली। छात्र का शव सोमवार को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चोपना पुलिस मर्गकायम कर जाचं कर रही है। www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें