ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
ग्रामीण मीडिया से किसानो ने बातचीत में बताया वे बहुत परेशान है , वे सुबह से मक्का और सोयाबीन का बीज लेने गांव से मुलताई कृषि विभाग है। शाम तक भी बीज नहीं मिला है। इस परेशानी के पीछे कृषि विभाग के अधिकारी बोले सब हड़ताल पर है हम दो लोग माल उतारना स्टॉक में जमा और वितरण हम भी कैसे करे आप बताए। अगर हालत यही रहे तो बीज की काला बाजारी की सम्भाबना से इंकार नहीं किया जा सकता है। गौर तलब हो की खरीब मौसम की बोनी २५ जून तक होती है। किसी भी हालत में जो बोनी से चूक जाता है। उस किसान का खेत खाली रह जाएगा तो आर्थिक हालत खराब हो जाती है। किसानो की आज की हालत देख सरकार ने आपात काल जैसी हालत है। किसानो की मदद करे।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें