ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई मे
www.graminmedia.com
मुलताई मे
नगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर सूने मकानों के साथ अब छोटी-छोटी दुकानों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। गुरुवार रात चोरों ने पुराने बेरियर नाके के पास तीन गुमठियों के ताले तोड़े। लगातार हो रही चोरी से लोगों में पुलिस के प्रति रोष है। इसके साथ रात में होने वाली पुलिस गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुराने बेरियर के पास नगर पालिका के हॉकर्स जोन में रवि पिपले की महाकाल ब्रेड सेंटर के नाम से गुमठी है। चोरों ने रात में गुमठी का ताला तोड़कर ब्रेड, बिस्किट, गुटखा-पाउच, बीड़ी, सिगरेट के बंडल सहित 9 हजार रुपए की सामग्री और एक हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए।
चोरों ने समीप ही बाबा पठान की अंडे की दुकान का भी ताला तोड़कर दानपेटी उठाकर ले गए। वहीं चोरों ने प्रकाश प्रजापति के पान ठेले के भी दो ताले तोड़े। पान ठेले में सेंटर लॉक लगा होने से चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके। सुबह दुकानदार पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि इसके पहले रेलवे स्टेशन रोड पर मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का भी चोरों ने ताला तोड़कर मोबाइल चोरी कर ले गए थे। इन चोर की हरकत सीसीटीवी के फुटेज में भी कैद हुई है। इसके बाद भी पुलिस अब तक चोर को पकड़ने में सफल नहीं हुई है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें