ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
मां ताप्ती के सात कुंड देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कुंडों में लगे प्राचीन पत्थर धसने के साथ इनमें दरारे आने लगी है। प्राचीन राख कुंड कच्चे मकान में स्थित है। मकान की दीवारें और छप्पर जर्जर हो गया है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सभापति मनीष शर्मा, पार्षद निशा भारती, सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े और उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी ने कुंडों की स्थिति का जायजा लिया।
पार्षद निशा भारती ने बताया राख कुंड को व्यवस्थित करना आवश्यक है। कई बार प्राचीन कुंडों की मरम्मत की मांग की जा चुकी है। राख कुंड का पौराणिक महत्व है। इसके ऊपर बना छप्पर और दीवार कमजोर हो चुकी है। पुण्य कुंड और पाप कुंड पर रेलिंग होना आवश्यक है। नपाध्यक्ष ने राख कुंड के ऊपर आकर्षक शेड बनाने के निर्देश सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े को दिए। सभापति मनीष शर्मा ने कुंडों के लगे पत्थरों के बीच आई दरारें भरने के साथ कुंडों के महत्व और नाम के बोर्ड लगाने को कहा। सहायक यंत्री ने बताया कुंडों पर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की रेलिंग लगाई जाएगी। वर्तमान में ताप्ती सरोवर के घाटों आई दरारों को भरा जा रहा है। इसके बाद कुंडों के पत्थरों की बीच आई दरारों को भरा जाएगा। पार्षद निशा भारती ने बताया जिस स्थान पर वर्तमान में राख कुंड है वहां हजारों वर्षों पूर्व ऋषि मुनियों ने तपस्या की थी।
मुलताई। नपाध्यक्ष ताप्ती के प्राचीन कुंड का निरीक्षण कर रेलिंग लगाने के निर्देश देते हुए।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें