ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम मासोद में गोदाम के पास ट्रक को साइड बता रहे मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सोमवार दोपहर मेें ग्राम मासोद में मेडिकल स्टोर के संचालक की गोदाम पर दवाओं से भरा ट्रक खाली होने के लिए आया था। इसी दौरान मजदूर राहुल पिता शंकर सोनी (19) निवासी मासोद ट्रक के पिछले हिस्से में खड़ा रहकर ट्रक चालक को गोदाम के गेट पर ट्रक लगाने के लिए साइड बता रहा था। रिवर्स हो रहे ट्रक को चालक ने अचानक तेज गति से पीछे लिया तो ट्रक के पिछले हिस्से में खड़ा राहुल गोदाम के प्रवेश द्वार ऊपर बने छो से टकराने के बाद ट्रक के पिछले हिस्से में लगे एंगल से टकरा गया। इस र्दुाटना में राहुल का सिर फटने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मासोद पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया। चौकी प्रभारी एसआई बीएस पटेल ने बताया मर्ग कायम कर ट्रक को जब्त कर पुलिस चौकी में खड़ा किया है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें