ग्रामीण मीडिया सेण्टर
सारनी- मुलताई में संत रविदास समाज की जमीन को किथित रूप से ताप्ती ट्रस्ट को दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है। रविवार को कालीमाई स्थित संत रविदास प्रांगण में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया इसके दस्तावेज इकट्ठे किए जाएंगे। कालीमाई में हुई बैठक में जिले भर में इसे लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। रविदास मंदिर मुलताई की जमीन को ताप्ती ट्रस्ट को सौंपे जाने के विरोध में ही इस बैठक मंे चर्चा की गई। जिन सदस्यों ने इसे उक्त ट्रस्ट को सौंपा है उन्होंने उसकी सदस्यता भी ले ली। जबकि समाज को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। समाज अध्यक्ष फत्तूलाल मोहबे, कृष्णा बिंझाड़े ने बताया समाज के लोगों ने एक स्वर में निर्णय लिया किसी भी शर्त पर ताप्ती ट्रस्ट को मंदिर नहीं सौंपा जाएगा।पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया मंदिर ट्रस्ट को सौंपे जाने संबंधी आवेदन एवं आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज की छाया प्रति मांगे जाने की कार्यवाही हेतु अध्यक्ष, सचिव कार्रवाई करेंगे।
|
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें