ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई।। रवि पाटिल ।।
तहसील क्षेत्र के ग्राम खेड़ीकोर्ट में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो मकान जलकर खाक हो गए। समय रहते मवेशियों को छोड़ दिया गया जिससे मवेशी जलने से बच गए। हालांकि ग्रहस्ती का दोनों मकानों में सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई किंतु तब तक सामान जलकर खाक हो गया था। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम खेड़ीकोर्ट में बलदेव करोले एवं जयाबाई तिजारे के मकान में दोपहर 1:30 बजे अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विक्राल रूप धारण कर लिया, जिससे मकान सहित घर में रखा सामान पुरी तरह जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड चालक मनीष रगड़े, आशिष देशमुख मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना से हजारों रू. के नुकसान की बात कही जा रही है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें