ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई| हिवरखेड़ में शुक्रवार को शिवाजी युवा मोर्चा के युवाओं ने गायत्री जयंती मनाई। इस अवसर पर युवाओं ने गांव की गलियों और चौक की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। गायत्री मंदिर परिसर में भी युवाओं ने श्रमदान कर पौधे रोपे। दिनेश गावंडे, लोकेश माकोड़े, दुर्गेश कुंभारे, पुनीत माकोड़े, प्रवीण कुंभारे, मनीष गावंडे, पवन सोनारे, शुभम कुंभारे, परमेश्वर गायकवाड़, रोशन गायकवाड़ आदि ने बताया ग्रामीणों को अपने घरों के आस-पास सफाई रखने का संदेश दिया। इसके साथ सप्ताह में एक दिन गायत्री मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया। www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें