ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
आज ६ जून को नगरपालिका मुलताई में वर्तमान पेयजल समिति के अध्यक्ष मनोज सेवतकर ने भूतपूर्व हनी सरदार को मिठाई खिलाई और शुभकामना दी। नगर में इस राजनीती परिवर्तन को लेकर दो दल है। इनका शीत युद्ध फेस बुक पर दिखाई दे रहा है। कोई अपने को ईमनादार और सामने वाले को बेईमान बता रहा है। प्रमाण और सबूत आज से जमा करने काम भूतपूर्व सभा पति श्री हनी सरदार ने चालु किया है। पहला सूचना का अधिकार है। एक दूसरे को मिठाई खिलाई। बधाई दी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें