ग्रामीण मीडिया सेण्टर| पाथाखेड़ा सा रणी
पाथाखेड़ा समीपस्त छत्तरपुर रोड पर एक कोयला से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसा। छत्तरपुर के उपसरपंच देवकराम ककोडिया ने बताया कि बगडोना चौक से छत्तरपुर माइन व गांव की और जाने वाली मार्ग काफी सकरी है। यहाँ लोडेड व अनलोडेड ट्रक घाट वाले जगह पर नुयटल ले जाया जाता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसी ही दुर्घटना आज सुबह छत्तरपुर माइन से लोडेड ट्राला सामने से न्यूटल आ रही ट्रक को साइड देने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसा। दुर्घटना में किसी को कोई चोट नही पहुची पर एक बड़ा हादसा होने से टला। इसके पूर्व भी पुलिस अधिकारियो को न्यूटल चलाने वाले चालको पर कार्यवाही की मांग की थी,पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
ट्रक न्यूटल के चक्कर मे कई ग्रामीण हादसे के शिकार हो चुके है। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदानों से कोयला लेकर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सीएचपी में जाने वाले ट्रकों के पीछे लाइट एवं रेडियम ना होने के कारण भी कई बड़ी दुर्घटना होने की वजह से कई गांव और शहर वासियों को अपनी जान गंवानी पड़ी उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जो ट्राला यह ट्रक जिनके पीछे रेडियम या ब्रेक लाइट चालू ना हो उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए ताकि बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें