ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
मुलताई 15 जून, शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत देशमुख ने मुलताई स्थित में मुख़्यमंत्री खेत तीर्थ एवं ग्रामीण मीडिया सेंटर का भृमण किया।
संचालक राजेंद्र भार्गव ने जानकारी में बताया कि, जिस प्रकार से औघोगिक क्षेत्र में कौशल विकास की अपार संभावना है। ठीक वैसे ही कृषि में भी कौशल विकास को जोड़ा जाए तो ग्राम में हर हाथ को काम और किसान और मजदूरों दोनों का जीवन स्तर में सुधार होगा। श्री हेमंत देशमुख ने कहा की, मैं इस बात को ही समझने आया हू। शीघ्र ही सरकार इस दिशा में भी काम करने वाली है।
खेत के भृमण में पशु पालन, हाइड्रोपोनिक विधि से चारा उत्पादन, जल प्रबंधन,खेती का बहीखाता आदि को पूरी गंभीरता से समझा। प्रदेश सरकार कृषि के क्षेत्र में काम करना चाहती है। करीब दो घंटे जानकारी ली। ग्रामीण के वे नियमित पाठक है। उनकी मंशा है की हर व्यक्ति का कौशल विकास उनका जीवन स्तर में सुधार हो. प्रदेश में कोई बेरोजगार न हो। महिला किसान और महिला,पुरुष कृषि मजदूरों को भी जोड़ा जाएगा।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें