Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 7 जून 2018

जिले की प्रमुख ख़बरें एक नज़र में

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
भाकपा नेता स्व. सराठे के परिजनों की मदद के लिए उठे हाथ 


मुलताई| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संतोष सराठे की दस दिन पहले नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से मौत हो गई थी। संतोष सराठे के निधन के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। संतोष जैसे-तैसे मेहनत कर अपने परिवार का पेट पालता था। स्व. सराठे जन आंदोलन मंच के भी सक्रिय सदस्य थे। बुधवार को जन आंदोलन मंच के सदस्यों ने स्व. सराठे के घर पहुंचकर परिजनों को सहायता राशि भेंट की। मंच के रवि यादव, अनिल सोनी, शमीम खान, मोहनसिंह परिहार, महेश शर्मा, रजनीश गिरे, यादोराव निंबालकर, बाबा कडूकार, कृष्णा दरवाई, प्रभाकर बोरकर, टीकाराम मंडले, बाबाराव कडूकार सहित अन्य सदस्यों ने सहायता राशि भेंट की। इसके साथ बच्चों की पढ़ाई सहित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

बिरूल बाजार में प्रतिबंध के बाद भी मवेशी की बिक्री, गो सेवकों ने किया हंगामा 


प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम बिरूल बाजार में कलेक्टर ने डेढ़ साल से पशु बाजार पर प्रतिबंध लगाकर रखा है। इसके बाद भी यहां पशु बाजार संचालित हो रहा है। बुधवार को बाजार में बड़ी संख्या में मवेशियों की बिक्री हो रही थी। दलाल पूरी तरह से सक्रिय थे। गो क्रांति दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में महाराष्ट्र से आए दलालों को पशु बाजार में देखा तो हंगामा करना शुरू कर दिया। गो क्रांति दल के गणेश साहू, दिनेश कालभोर, बजरंग दल के महेंद्र साहू सहित अन्य सदस्यों ने बताया बुधवार को बिरूल बाजार में साप्ताहिक बाजार लगता है। बाजार में प्रतिबंध के बावजूद पशुओं की जमकर खरीदी बिक्री हो रही है। किसानों की आड़ में दलाल गोवंश खरीदकर महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जा रहे हैं। गो सेवकों ने इसकी शिकायत विधायक चंद्रशेखर देशमुख से करते हुए बताया ग्राम सांईखेड़ा के रास्ते बिरूल, वायगांव होते हुए रात में गोवंश को ट्रकों में भरकर महाराष्ट्र ले जाया जाता है। पुलिस इन तस्करों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। विधायक ने इस संबंध में तत्काल कलेक्टर से चर्चा कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। 
एटीएम लॉक होने की बात कहकर अज्ञात ने युवती के खाते से निकाले रुपए 
सिरसावाड़ी निवासी युवती के मोबाइल पर अज्ञात ने कॉल कर एटीएम लॉक होने की बात कहकर उससे पिन नंबर पूछा। इसके बाद अज्ञात ने युवती के खाते से साढ़े छह हजार रुपए निकाल लिए। बुधवार को युवती बैंक पहुंची तो खाते से राशि निकलने की जानकारी मिली। सुरेखा सूर्यवंशी ने बताया 3 जून को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा वह बैंक से बोल रहा है। इसके बाद उसने कहा तुम्हारा एटीएम लॉक होने वाला है, एटीएम कार्ड को शुरू रखने के लिए कार्ड के पीछे लिखे 16 डिजिट वाला नंबर और पिन नंबर बताना होगा। सुरेखा ने 16 डिजिट का नंबर बता दिया। इसके बाद बुधवार को वह बैंक पहुंचती तो पता चला उसके खाते से साढ़े छह हजार रुपए की ऑन लाइन खरीदी हो चुकी है। सुरेखा ने एटीएम कार्ड लॉक करवाया है। थाने में शिकायत कर उसके खाते की राशि से खरीदी करने वाले अज्ञात व्यक्ति का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा

ग्राम बाड़ेगांव में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई। क्षेत्र के खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना को लेकर भागवत कथा की जा रही है। सुबह कथा स्थल से बाजेगाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों ने अपने घरों के सामने यात्रा का स्वागत किया। कथा स्थल पर यात्रा का समापन हुआ। पंडित जितेंद्र व्यास ने कलयुग में भागवत कथा सुनने का महत्व बताते हुए युवाओं को धार्मिक कार्यों में आगे आकर कार्य करने का संकल्प दिलाया। ग्रामीणों ने बताया रोज दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक और रात 8 से 11 बजे तक संगीतमय कथा होगी। 


 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें