ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्राम मालेगांव में आज सोमवार को नवनिर्मित शासन के आदेश अनुसार सालबर्डी ट्रस्ट के अस्थाई सदस्यों की प्रथम बैठक हुई। जिसमे ग्राम ग्राम से अस्थाई आये। इस बैठक में सर्व प्रथम सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया। इसके बाद सभी सदस्यों को कार्यलय लोक न्यास पंजीयक के आदेश पारित दिनांक 25 मई 2018 का वाचन करके न्यास का उद्देश्य ,प्रधान कार्यलय कार्यकारी न्यास चल एवं अचल सम्पति की जानकारी दी। इसके उपरान्त महाराष्ट्रा से आये साथीओ ने टुकडूजी महाराज द्व्रारा रचित ग्राम गीता की प्रति प्रदान की। सभी सदस्यों ने तय किया की सालबर्डी शिवधाम के साथ साथ भगवान के श्रीक्षेत्र सालबर्डी ग्राम का भी विकास करने में शासन और प्रशासन की पूरी मदद करेंगे। शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरात्रि मेले में लगभग 3 से 4 लाख श्रदालु आते है। ये मध्यप्रदेश और महाराष्ट्रा सीमा पर है। ग्राम का आधा ग्राम महाराष्ट्रा में तो सामने की गली मध्यप्रदेश में आती है। दो राज्यों की सेवा का सुनहरा अवसर है। आगमी बैठक शिवधाम मंदिर में होगी और आगामी विकास कार्यो की कार्ययोजना बनेगी। आदरणीय विधायक और सांसद जी को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया जाएगा।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें