ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्राम पिपरिया में गुरुवार को आधी रात में चाचा के घर गए भतीजे की बेरहमी से पिटाई हो गई। विशाल चिकाने (20) ने बताया रात 2 बजे वह अपने चाचा हेमराज चिकाने के घर गया था। इस दौरान चाचा की नींद खुली तो उन्हें लगा घर में कोई चोर घुस गया। चाचा हेमराज और भोजराज ने उसे पकड़कर घर के बाहर लाया और गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो चाचा हेमराज और भोजराज ने चोरी का इल्जाम लगाते हुए लकड़ी के डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान रामेश्वर चिकाने और चुन्नीलाल चिकाने भी वहां पहुंच गए। इन दोनों ने भी उसके साथ मारपीट की। आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और बीच बचाव किया। विशाल चिकाने ने बताया मारपीट से उसे कमर, पैर, हाथ में गंभीर चोट आई है। उससे चलते भी नहीं बन पा रहा है। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी अस्प्ताल लेकर पहुंचे। विशाल चिकाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने हेमराज, भोजराज, चुन्नीलाल और रामेश्वर के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें