ग्रामीण मीडिया सेण्टर ।
ग्राम रायआमला के पास विधुत विभाग से सब स्टेशन के पास रात्रि 11.45 बजे आठनेर मुलताई मार्ग पर वाहन क्रमांक MP09 HF6234 ओवर लोड के कारण 11 KV आष्टा DIF से टकराने से चालु लाईन ट्रीप हुई और उसके तार क्षतीग्रस्त हो गए। इस के कारण ट्रक के टायरों में आग लग गई। इस ट्रक में पूरा कबाड़ा भरा है। आग के कारण ट्रक के टायर जम जम से फूटे। आगे जानकारी मिली की इसी ट्रक ने पहले मासोद ग्राम में भी कई सर्विस लाइन और 11 kv लाइन को क्षतिग्रस्त करके आया था। राय आमला में आग लग जाने के कारण ये भागने में सफल नहीं हुआ। ग्रामीण मीडिया के पास देर रात के जलते हुए ट्रक का विडिओ और वाहन की फोटो है। रात को घटना स्थल पर 100 नम्बर का वाहन मासोद चौकी से पुलिस और मुलताई नगरपालिका की फायर ब्रगेड ने मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों का कहना था की अगर समय आग पर काबू नहीं पाते तो बचा कुचा ट्रक भी जल जाता और डीजल टेंक में आग लगती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जानकार सूत्रों ने बताया की वाहन मुलताई के किसी कबाड़ी का है। कबाड़ा काफी उचाई तक था। इसलिए ये घटना हुई। मासोद चौकी ने प्रकरण दर्ज करना चाहिए। शासकीय सम्पति को नुकसान का प्रकरण दर्ज होना चाहिए।
www.graminmedia.com
ग्राम रायआमला के पास विधुत विभाग से सब स्टेशन के पास रात्रि 11.45 बजे आठनेर मुलताई मार्ग पर वाहन क्रमांक MP09 HF6234 ओवर लोड के कारण 11 KV आष्टा DIF से टकराने से चालु लाईन ट्रीप हुई और उसके तार क्षतीग्रस्त हो गए। इस के कारण ट्रक के टायरों में आग लग गई। इस ट्रक में पूरा कबाड़ा भरा है। आग के कारण ट्रक के टायर जम जम से फूटे। आगे जानकारी मिली की इसी ट्रक ने पहले मासोद ग्राम में भी कई सर्विस लाइन और 11 kv लाइन को क्षतिग्रस्त करके आया था। राय आमला में आग लग जाने के कारण ये भागने में सफल नहीं हुआ। ग्रामीण मीडिया के पास देर रात के जलते हुए ट्रक का विडिओ और वाहन की फोटो है। रात को घटना स्थल पर 100 नम्बर का वाहन मासोद चौकी से पुलिस और मुलताई नगरपालिका की फायर ब्रगेड ने मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों का कहना था की अगर समय आग पर काबू नहीं पाते तो बचा कुचा ट्रक भी जल जाता और डीजल टेंक में आग लगती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जानकार सूत्रों ने बताया की वाहन मुलताई के किसी कबाड़ी का है। कबाड़ा काफी उचाई तक था। इसलिए ये घटना हुई। मासोद चौकी ने प्रकरण दर्ज करना चाहिए। शासकीय सम्पति को नुकसान का प्रकरण दर्ज होना चाहिए।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें