ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
मुलताई में कट रहे पेड़
आज सुबह लगभग 7 बजे ग्रामीण मीडिया को फ़ोन पर सुचना मिली थीपरेगाव मुख्य मार्ग पर की एक बड़ाआम का पेड़ जिसकी उम्र लगभग ५० वर्ष होगी उसे रात में काट दिया गया है और अभी यदि नहीं देखेंगे तो इस पेड़ को तुरंत छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर मुलताई मंडी भिजवा दिया जावेगा| ग्रामीण मीडिया प्रमुख जब सच्चाई का पता लगाने गए तो वाकई यंहा एक बड़ा पेड़ मशीन से किसी अज्ञात द्वारा काटा गया था| ग्रामीण मीडिया प्रमुख राजेंद्र भार्गव ने तुरंत इसकी सुचना प्रशासन को दी जिसके बाद तुरंत अमला हरकत में आया| ग्रामीण मीडिया द्वारा इसके पहले भी दो ट्रॉली लकड़ी पकड़वाई थी| ग्रामीण मीडिया प्रशासन से बड़ी कारवाही की मांग करता है ताकि ये कटाई बंद हो सके|
जंहा एक और सरकार नए पौधे लगाने में करोड़ों रूपये खर्च कर रही है उसके बाद भी उसमे से कुछ ही पौधे लग पाते है और दूसरी तरफ ये ५० वर्ष पुराने पेड़ों को ५ मिनट में कुछ लोगों अपने स्वार्थ के लिए काट देते है ऐसे में इनपर चाहिए |
|
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें