ग्रामीण मीडिया संवाददाता
अवैध शराब बेचने वाला पकड़ाया
मुलताई| ग्राम कामथ में पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब बेचते पकड़ा। पुरूषोत्तम साहू अवैध रूप से शराब बेच रहा था। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर पुरूषोत्तम के पास से देसी शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जुआ खेलते 9 जुआरी को पकड़ा
मुलताई| ग्राम टीकाबर्री और हथनोरा में पुलिस ने सोमवार रात को जुआ खेलते 9 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने बताया सूचना मिली थी ग्राम टीकाबर्री में कुछ लोग जआ खेल रहे हैं। दबिश देकर जुआ खेल रहे संतूलाल धूर्वे, चिंटू धुर्वे, चिक्कू अहाके, सरेश यदुवंशी, राजेश कुमरे को पकड़ा। इनके पास से 1500 रु. भी बरामद किए। वहीं हथनोरा में जुआ खेल रहे राजेश, अमृत उइके, लेखराम धुर्वे और फिरक धुर्वे को पकड़ा। इनके पास से 2600 रु. जब्त कर सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें