Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 23 जुलाई 2018

ग्राम चिल्हाटी से पुलिस ने 13 हजार 740 रु की शराब पकड़ी आरोपी रवि इवने

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्रामीण मीडिया को जानकार सूत्रों से जानकारी में आया था  की, ग्रामीण चिल्हाटी में शराब 16 जुलाई को मुलताई पुलिस ने छापा मार करके  एक बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी थी। पुलिस छापा प्रक्रिया और ग्रामीणों की जानकारी में कुछ अंतर है। ग्रामीण मीडिया को पता लगा था की, शराब एक बड़े से घर से पकड़ाई थी। जो आरोपी के नाम समाने आए थे. इस FIR में अलग दिखाई दे रहे है। यह भी हो सकता है की,  उस दिन चिल्हाटी में 
एक नहीं दो स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी होगी। ग्रामीण मीडिया की जानकारी गलत  भी हो सकती है। 
   मुलताई पुलिस से प्राप्त जानकारी से   16/7/18 को  ग्राम चिल्हाटी में रवाना हुई थी. जो गाँव के बाहर तरफ पुलिया के पास से निकलते हुये पुलिस की गाडी को देखकर एक व्यक्ति को भागते देख संदेह के आधार पीछे किया व अभिरक्षा में ले नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रवि इवने नि.चिल्हाटी बताया भागने का कारण पूछने पर वह बार बार पुलिया तरफ देखकर कोई जवाब नही दे पाया जिसे पुलिया तक हमराह बल के लाया गया व आसपास की तलाशी पर पुलिया के नीचे झाडीयो एंव बडे पत्थरो के आड मे छिपाकर रखी गयी चार प्लास्टिक के झोला मे अवैध मदिरा झोला के मुह खुला होने से देखी जाने पर पुन: पूछताछ कि गयी लेकिन वह चुप रहा चारो झोलो को बाहर निकलवाया गया साक्षी श्यामसिह एवं शानू के समक्ष प्रत्येक झोला मे से शराब निकलवाया गया जो चार अलग अलग ब्रांडो के थे रवि से प्रत्येक झोले मे रखी शराब को गिनवाया गया पहले झोले मे बियर पावर 10000 मार्क की 31 बोतल , दूसरे झोले मे मैगडाल नंबर 1 की 16 क्वाटर , इम्पीरियर ब्लू की 4 क्वाटर ,तीसरे मे लाल मसाला मदिरा की 45 क्वाटर तथा चौथे मे सफेद प्लेन मदिरा की 56 क्वाटर मिली बियर बाटलो की क्षमता 650 एमएल एवं शेष 180 एमएल क्षमता की अवैध शराब इस कुल 41.930 एमएल कुल किमत 13740 रुपये आकी गयी आरोपी का क्रत्य 34 (ए) आब.एक्ट का पाया जाने से आरोपी के आधिपत्य से मौके पर उक्त माल समक्ष साक्षीगण श्यामसिह परमार तथा शानू शाह के विधिवत 17.30 बजे जप्त कर आरोपी को मौके पर 17.50 बजे गिरफ्तार किया गया सक्षम जमानतदार ना पेश करने से जप्ती माल मय आरोपी व प्रआर.137 जगदीश ,आर.437 रोहित, 677 दिपक ,452 विवेक सै.298 ,म.सै.632 ललिता चालक आर.620 गोपाल व मय शासकिय वाहन 2 के राहगीर साक्षी श्यामसिह ठाकुर,शानु शाह के वापस थाने आयी साक्षी श्याम व शानू के कथन लेख कर रुकसत किया जप्ती माल मालखाना जमा किया । आरोपी को जमानतदार राजेश पवार के आने पर जमानत व मुचलके पर रिहा किया गया । अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । 
    ग्रामीण मीडिया मध्य प्रदेश शासन से मांग करता है की ,ग्रामो में बड़े मात्रा में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। पुलिस के आधे से अधिक FIR इस प्रकार के प्रकरण है। पुलिस मुखबिर की सूचना पर आनन फानन में छापा मरने पहुंच जाती है।  बड़े बड़े घरो में बिना सर्च वारंट के माल भी जप्ती कर लेती है। सर्च वारंट के अभाव में कभी घर के पीछे से तो कभी झाड़िओ में से जब्ती बताती है। ओरिजल आरोपी को इस का पूरा लाभ मिलता है या फिर जानते हुए भी आरोपी को लाभ पहुंचाने को भी ये कृत होते है। शराब भी पकड़ी और स्थान और आरोपी बदलने का काम भी हुआ। कई अवसर पर बंद कमरों से जांच में आरोपी को लाभ पहुंचाने के लिए दरवाजे रहित स्थान से जब्ती होती है।  बाद में आरोपी को इसका लाभ मिल जाता है। कई  छापो में वाहन गायब हो जाते है। वाहन थाना भी आता है पर कागजो में गायब। वाहन में तीसरा आरोपी वाहन स्वामी बनता है। जो भी हो पर पुलिस के रोजनामचे में रोज शराब के प्रकरण से पता लगता है की बड़े पैमाने में शराब तस्करी चालु है। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें