ग्रामीण मीडिया संवाददाता
नगर के प्रसिद्ध गायक एवं पत्रकार अनिल दामेधर की मौत का खुलासा 20 दिन में नहीं होने पर पुलिस थाने का घेराव सहित उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह चेतावनी नगरवासियों और पत्रकारों ने सोमवार को एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला को ज्ञापन देते हुए कही।
अनिल सोनी, चिंटू खन्ना सहित अन्य लोगों ने एसडीओपी को बताया 26 जून की रात में अनिल घर से निकला इसके बाद वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन सुबह अनिल नगर से 16 किमी दूर चिचंडा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बेहोश मिला था। जिसे उपचार के लिए नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 20 दिन तक उपचार होने के बाद उसकी मौत हो गई। जांच में अनिल की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से होने का खुलासा हुआ है। अनिल की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। जिसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की जाना चाहिए। जिससे दोषियों पर ठोस कार्रवाई हो सके। 15 अगस्त के पहले मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। एसडीओपी ने बताया इस प्रकरण के लिए टीम गठित कर जांच की जा रही है। जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। 15 अगस्त के पहले मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें