ग्रामीण मीडिया संवाददाता शाहपुर
मां के मजदूरी पर जाते ही, पिता बनाता था शिकार
शिकायत पर आरोपी पिता को हिरासत में लिया
जिले में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोग रिश्ते भी कलंकित कर रहे हैं। शाहपुर थाना क्षेत्र में 1 पिता ने रिश्ते को तारतार कर हैवानियत हदें पार कर दी। पिता सगी नाबालिग बेटी के साथ 2 साल से दुष्कर्म कर रहा था और बेटी को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। बेटी ने दो सालों तक यह बात छिपाकर रखी, लेकिन पिता ने 17 जुलाई को फिर उसे हवस का शिकार बनाया तो बुधवार को मां के साथ थाने पहुचकर शिकायत की। शाहपुर थाने के एक गांव में आरोपी पिता सुरेश (परिवर्तित नाम) 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ 2016 से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया मार्च में होली के समय यह बात मां को बताई, लेकिन मां ने बेटी को बदनामी का हवाला देकर शिकायत करने से रोक दिया। उसके बाद दोनों मां-बेटी मजदूरी के लिए बाहर चल दीं। इसके बाद जब दोनों वापस लौटी तो पिता ने 17 जुलाई को फिर बेटी के साथ दुष्कर्म ु किया। 23 जुलाई की रात मां-बेटी ने शाहपुर थाने में पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। 2 साल से सगा पिता बेटी को जान से मारने की धमकी देकर कर रहा था दुष्कर्म मां जाती थी मजदूरी पर, तब बनाता था शिकार पीड़िता ने पुलिस को बताया पिता अक्सर मां की अनुपस्थिति में उसके साथ दुष्कर्म करता था। जब भी मां मजदूरी करने बाहर जाती थी, वह जबरदस्ती दुष्कर्म करता था। यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। 2016 से लगातार बेटी को हवस का शिकार बना रहा था। विवेचना अधिकारी विजय शंकर द्विवेदी ने बताया आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।
।मां को मारपीट कर मजदूरी करने भगा देता था पिता
पुलिस ने बताया पीड़िता की दो छोटी बहन तथा दो छोटे भाई भी हैं। पिता अक्सर मां के साथ मारपीट कर मजदूरी करने के लिए दूसरे जिले में भेज देता था। इस बीच वह नाबालिग बेटी को दुष्कर्म का शिकार बनाता था। भाई व बहन छोटे होने के कारण वह किसी को अपनी पीड़ा भी नहीं बता सकती थी
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें