ग्रामीण मीडिया संवाददाता
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में आसपास गांव के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। गांव से स्कूल की दूरी अधिक होने से छात्र-छात्राओं को बस का ही सहारा रहता है। ऐसे में बस ड्राइवर और कंडेक्टर कई बार छात्र-छात्राओं को बस में बैठाने से इनकार कर देते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है।
पिछले दिनों सावंगी जोड़ कॉलोनी में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने बसों में नहीं बैठाए जाने की समस्या से जनपद पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े से शिकायत की थी। जनपद सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम और कलेक्टर से की थी। इसके बाद एसडीएम ने बस संचालकों के लिए आदेश जारी किए हैं। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत टिकट में छूट के साथ स्कूल के निकटतम स्टॉप से उनके ग्राम के निकटतम बस स्टॉप तक (परमिट के आधार पर) छोड़ने के निर्देश दिए हैं। छात्र-छात्राओं को किराए में छूट और बसों में नहीं बैठाए जाने की शिकायत आने पर परमिट समाप्त करने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें