Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

सेवानिवृत्त व्याख्याता घर में ही दीवान के अंदर कपड़े से बंधा मिला शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
 
तिलक वार्ड निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता आरके वर्मा (75) का शव बुधवार शाम को घर के ऊपर के कमरे में दीवान (पलंग पेटी) के अंदर सड़ी अवस्था में मिला। 7 जुलाई से आरके वर्मा और उनका बड़ा पुत्र आनंद गायब थे। छोटे बेटे अतुल ने 10 जुलाई को पिता और भाई के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। बुधवार शाम को ऊपर के कमरे से बदबू आने पर पुत्र अतुल ने पुलिस को सूचना दी। टीआई आरएस चौहान मौके पर पहुंचे। कमरे के अंदर देखा तो दीवान के पास मक्खियां भिनभिना रहीं थीं। दीवान खोलकर देखा तो अंदर आरके वर्मा का शव कपड़े में बांधा हुआ था। पुलिस मामले को प्रथमदृष्टया हत्या बताया। 

  घर में ही दीवान के अंदर कपड़े से बंधा मिला शव 
पत्नी और छोटा बेटा भूतल पर रह रहे थे, बदबू आने पर चला पता, छोटे बेटे अतुल ने पिता, भाई के लापता होने की दी थी सूचना पत्नी और बेटे ने तीन दिन तक नहीं ली सुध अतुल ने बताया कई बार परिवार में विवाद होने पर पिता बिना बताए चले जाते थे। दो से तीन दिन बाहर रहने के बाद वापस आ जाते थे। शनिवार को भी पिता बिना बताए चले गए। इसलिए खोजबीन नहीं की। तीन दिन तक वापस नहीं आए तो पुलिस को सूचना दी। 7 जुलाई को कमरे में जाकर देखा तो कोई नहीं था। अतुल ने बताया वह मां के साथ मकान के भूतल पर और पिता और बड़ा भाई ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहते थे। 

10 जुलाई की रात घर लौटा बड़ा पुत्र आनंद 
आरके वर्मा तिलक वार्ड में केनरा बैंक के सामने वाली गली में रहते थे। श्री वर्मा के साथ पत्नी आशा बाई, बड़ा पुत्र आनंद, छोटा बेटा अतुल रहता था। उनका एक बेटा अमेरिका में नौकरी कर रहा है। छोटे बेटे अतुल ने पुलिस को बताया 7 जुलाई को पिता और बड़ा भाई आनंद दोपहर में घर से बिना बताए चले गए। 10 जुलाई को रात में आनंद घर वापस लौट आया। आनंद ने बताया वह अकेला भोपाल रोजगार की तलाश में गया था। 
हत्या की आशंका, इन बिंदुओं पर हो जांच 
आरके वर्मा का शव जिन परिस्थितियों में मिला है उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जिस दीवान के अंदर शव मिला वह बंद था।
शव कपड़े से बंधा हुआ था।
दीवान के ऊपर बिस्तर बिछा हुआ था।
पत्नी और छोटा बेटा घर पर ही थे, लेकिन श्री वर्मा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।  आरके वर्मा का बड़ा पुत्र आनंद भी 7 जुलाई से लापता था।
पुलिस ने सील किया कमरा 
टीआई आरएस चौहान ने बताया प्रथमदृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है। अभी शव को दीवान से बाहर नहीं निकाला है। गुरुवार को एफएसएल टीम पहुंचने के बाद शव को बाहर निकाला जाएगा। जिस कमरे में शव मिला है उसे सील कर दिया है। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें