ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया बानूर के संवाददाता सुभाष पवार के मार्ग दर्शन में ग्राम विकास प्रफूटन समिति ने बड़ी संख्या में आम के पौधों का वृक्षारोपण किया। साथ ही संकल्प लिया की इनकी सुरक्षा ,निदाई गुड़ाई, गर्मिओ में पानी की व्यवस्था करे बड़े करेंगे। प्रति वर्ष इनका जन्म दिवस मनाएँगे। मुलताई विकास खंड के प्रत्येक ग्राम में ग्रामीण मीडिया के संवाददाता इस अभियान को सफल बनायगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें