Pages

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

मोटर साईकिल दुर्घटना में ग्राम छिन्दीखापा के तीन युवक घायल दो की हालत गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम चिखली कला के पास रिघोरा मार्ग पर आज शाम ६.१० पर तीन युवक बिना नम्बर की मोटर साइकिल से तेज गति से सड़क मार्ग पर मोटर साईकिल स्लिप होने से दुर्घटना हो गई। ये युवक ग्राम छिंदी खापा के है। तीनो के नाम रविशंकर, संतोष और छोटू बताया। इन में से दो की हालत गंभीर थी। एक पुरे होश में था। इनको तत्काल इलाज के लिए मुलताई अस्पताल रवाना किया।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें