नगर विकास के लिए स्वागत योग्य कदम, कम समय में माँ ताप्ती ट्रस्ट ने अपनी एक नई पहचान बनाई। यह एक अच्छी पहल है। आज नगर का हर आम और ख़ास नागरिक ट्रस्ट जुड़ करके माँ ताप्ती की सेवा में सहभागी होना चाहता है। नगर के इतिहास में इस बार भारी भीड़ दिखाई दी। ट्रस्ट से संबंधित उद्घोषणा न्यायालय अनुविभागीय अधिकार (राजस्व) मुलताई जिला बैतूल रा. मा. क्र 01 बी ११३ वर्ष २०१७ -२०१८ मौजा मुलताई से उद्घोषणा जारी हुई है। जो की जनहित में निशुल्क इस जानकारी के साथ सलग्न की जारी है। जो की अलग अलग तीन की संख्या में है। आगे भी अगर कोई नागरिक इसमें सहभागिता करना चाहता है तो इसी प्रकार से अनुविभागीय के कार्यलय मुलताई में जाकर रा. मा. क्र 01 बी ११३ वर्ष २०१७ -२०१८ मौजा मुलताई में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। बाकी भी नगर में की ट्रस्ट है उन,में भी जाए करके नियामनुसार सेवा दे। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह नियम से १४-०८-२०१८ को न्यायालय अनुविभागीय अधिकार (राजस्व) मुलताई जिला बैतूल दर्ज कर सकता है। आप सभी का इस पुनीत काम में स्वागत है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें