ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई|
बोरदेही मार्ग पर चंदोराखुर्द के पास जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पांढुर्णा तहसील के ग्राम सावजपानी निवासी संजय आहके (23) बोरदेही से बाइक पर मुलताई आ रहा था। चंदोराखुर्द के आगे मार्ग से जा रही जीप के ड्राइवर ने अचानक वाहन को दूसरी ओर मोड़ दिया। जिससे पीछे से बाइक पर आ रहे संजय आहके जीप से टकरा गया। घटना में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा। संजय के सिर में चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें