ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई बैतूल राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित एकीकृत जांच चौकी के कर्मचारीओ का तीन माह से वेतन न मिलने के कारण आज सुबह से काम रोको आंदोलन चालू किया। जिसके परिणाम स्वरूप माल वाहक वाहन बिना वजन के आवगम कर रहे है। कर्मचारीओ की मांग है की उनको पिछले तीन माह से पगार नही दी गई। अपने शिकायत पत्र में जिला कलेक्टर से मांग की है। वे 7 हजार प्रति माह पर काम करते है। वेतन अभाव में उनकी और उनके परिवार का जीवन संकट में है। जिस कम्पनी के अंतर गत काम कर रहे है। वे टाल मटोल क़र रही है। मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें