Pages

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

ग्राम कामथ के सामुदायिक भवन में गंदगी का अम्बार आम जनता परेशान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्राम पंचायत कामथ में मुलताई नगर की सीमा से लगा नवल सामुदायिक भवन है। जहाँ आये दिन जिला कलेक्टर की समीक्षा बैठक,शिविर और बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायत से अनुमति उपरांत विवाह कार्यक्रम होते है। शादी के इस सीजन में वहा के आजु बाजू वाले बहुत परेशान है। कारण है, शादी के बात जो भोजन सामग्री, झूठे पत्तल ढोने, प्लास्टिक के गिलास इस परिसर के पीछे शादी के आयोजक परिवार छोड़ करके चले जाते है। जिस के कारण यहां पर कुत्तो, सूअर, लावारिस गाय बैल का शरणस्थली बन गई है। कुल मिला करके एक बड़ा सा कचरा घर बन चुका है। ग्राम पंचायत के पास सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर पालिका की जवाबदारी नहीं बनती है। हालत बहुत खराब है। शादी करने वालो शादी निपटाई और रफू चक्कर हो जाते है। आजु बाजू वाले परेशान है। स्वछता मिशन के तहत ग्राम पंचायत ध्यान दे या फिर अनुविभागी अधिकारी पंचायत के खिलाफ धारा 133 में कार्यवाही करे। 
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें