Pages

बुधवार, 11 जुलाई 2018

बैतूल ट्रैन में लगी आग बड़ा हादसा टला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल

बैतूल
रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। बताया जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। अभी तक कोई हताहत की खबर नही है।इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। वहीं इस घटना में किसी जान-माल का कोई नुकसान नहीं बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना बैतूल के पास जंगल वाले इलाके में हुई है। आग ट्रेन के स्लीपर कोच S-10 में लगी थी।आग के चलते यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि कुछ यात्रियोंं ने ट्रेन स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाया और एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। ट्रेन को यहीं कुछ देर के लिए रोक दिया गया। आगजनी की इस घटना की जानकारी तुरंत रेलवे प्रबंधन को दी गई। इमरजेंसी स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच की गई। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।वहीं इस घटना में किसी जान-माल का कोई नुकसान नहीं बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें