ग्रामीण मीडिया संवाददाता
आठनेर। नगर के हनुमान मोहल्ले निवासी सुमित पिता नंदकिशोर लहरपुरे उम्र 21 वर्षीय की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर ताप्ती घाट में लास्ट में की है जानकारी के अनुसार कोलगांव ताप्ती घाट में लाश मिलने से सनसनी फैली है 8 जुलाई को देर रात सुमित घर से बिना बताए कहीं चला गया था । जिसकी तलाश में पिता एवं परिजनों ने सुमित की तलाश की थी लेकिन 10 जुलाई सुमित का पता नहीं लगा तो पिता नंदकिशोर लहरपुरे ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । बुधवार को सुमित की लाश मिलने की सुचना शाम को दी जिसके बाद सुमीत के परिजन एवं रिश्तेदार घटना स्थल ताप्ती घाट पहुंचे हैं बैतूल से आठनेर वापस आ रहें आठनेर निवासी दिलीप राठौर ने बताया कि कोलगांगव ताप्ती घाट की मोड के जंगल में लाश देखी गई ।
8 जुलाई को लापता हुआ था सुमित
सुमित लहरपुरे 8 जुलाई रविवार को देर रात घर से बिना सुचना के चला गया था जिसके बाद परिजन एवं पिता ने सुमित को खोजा पर दो दिन तक सुमित का पता नहीं चला फिर 9 तारीख को पिता नंदकिशोर लहरपुरे ने आठनेर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने गुम इंसान का प्रकरण दर्ज किया गया था पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था
परिजनों ने सुमित की तलाश में दिन रात एक किया था
सुमित के लापता होने के बाद पिता ने पुत्र के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने दो दिनों तक किसी भी प्रकार की कोई जांज टीम बनाकर युवक की खोज नहीं की परिवार रिश्तेदार दोस्तों ने सुमित की तलाश में दिन रात एक कर खोजने की कोशिश की लेकिन बुधवार शाम को सुमित की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर लाश को ताप्ती घाट में झाड़ियों में फेंका था
सुमित की हत्या बेटरी चोर गिरोह से जुड़े होने का शक
सुमित की हत्या कर लाश को ताप्ती घाट कोलगाव के जंगल में मिली है परिजनों ने बताया कि सुमित रोज़ की तरह प्लाट पर बन रहे मकान की देख-रेख करने के लिए वाहन में सोया करता था 8 जुलाई की रात बेटरी चोर गिरोह को अपने वाहन की बेटरी चोरी करते पकड़ा था उसी रात से सुमित लापता हो गया था । परिजनों ने बेटरी चोर गिरोह पर हत्या करने का शक किया है हालांकि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है
मामले की जांच करने एसडीओपी घटना स्थल पर रवाना
सुमित का ताप्ती घाट में शव मिलने की सुचना पर भैंसदेही एसडीओपी प्रेम नारायण सिंह ठाकुर घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं । घटना स्थल से
नगर के कैलाश आजाद गणेश लहरपुरे ने सुमित की लाश मिलने की पुष्टि की है इधर आठऩेर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर आठनेर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
इनका कहना है
ताप्ती घाट में लाश मिलने की सुचना मिली है में एफ एस एल टीम भी बैतूल से रवाना हो गई है ।
प्रेम नारायण सिंह ठाकुर एसडीओपी भैंसदेही
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें