Pages

रविवार, 22 जुलाई 2018

मुलताई ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर हाईवे पर किया प्रदर्शन।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने शनिवार को नेशनल हाईवे पर पहुंचकर माल वाहक वाहनों को रोककर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी। हाईवे से गुजरने वाले माल वाहक वाहनों को यूनियन के सदस्यों ने आगे नहीं जाने दिया। 

इसके पहले ट्रक ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों ने तहसील पहुंचकर अपनी मांगों से संबंधित एसडीएम को ज्ञापन दिया। यूनियन के विजय शुक्ला, शिवशंकर साहू, जाफर कच्छी, मोहन शिवहरे, भानू ठाकुर, बाबूराव पोटफोड़े, अनिल पंडाग्रे, अजय पंवार आदि ने बताया डीजल की कीमत लगातार बढ़ते जा रही है। 
माल भाड़े कम होने से ट्रक चलाना मुश्किल हो गय है। टोल नाकों पर ट्रक ड्राइवरों से अनैतिक रूप से राशि वसूली की जाती है जिसे बंद किया जाना चाहिए। लोडिंग वाहनों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखे जाने सहित अन्य मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाना चाहिए। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें